Isabion syngenta | syngenta |voliam flexi do ise | #syngenta #isabion #voliamflexi syngenta isabion and voliam flexi यह एक प्रकार जैव उत्प्रेरक है ये पौधों के लिए बहुत ही जरूरी है। ये पोधे क़ी जडों व बहारी वृद्धी को बडा ता है जिससे पौधों की वृद्धि बनी रहती है *इसके कुछ फायदे निम्न हैं। जैसे की पौधे की वृद्धि को बडना। पौधे में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना। पौधों को रोगों से लडने की शक्ति प्रधान करना। पीछे में पानी की मात्रा बनाये रखना व पानी का सही प्रयोग । सभी फसलों में गुणवता बडाना । थानों की चमक व भण्डारण क्षमता को बड़ना। उत्पाद में पोषक तत्वों को बनाए रखना। IsabiON को निम्न फसलों में प्रयोग किया जा सकता हैं। फल वाली फसलें। - आम केला ,अमरूद, अंगूर, सेब, अनाज वाली फसलें- गेहूं जो बाजरा,चावल,मक्का,ज्वार, दलहनी व तिलहनी फसलों में- सोयाबीन,तील,सरसों,मूंगफली,आदि सभी मसाले वाली फसलों में सभी पौधों के साथ साथ आप इसको अपने घर पर लागे पौधों पर भी प्रयोग कर सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण बाते जरूरत ध्यान रखे #फूस का ...
Fieldagri shares information related to agriculture like weather, soil, seed, food, and all crop related problems like insect, pest and disease information for all of you.